
बिन्दकी/फतेहपुर । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिन्दकी में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ ।
सर्वप्रथम जहानाबाद विद्यालय राजेंद्र सिंह पटेल,विद्यालय के अध्यक्ष अशोक मिश्रा,प्रबंधक डॉक्टर एस के मिश्रा,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता,बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल गुप्ता जवाहर गुप्ता,राम प्रकाश लोहिया,अनिल ओमर तथा प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने ध्वजा रोहण किया ।
दीप प्रज्ज्वलन के बाद अतिथि परिचय वरिष्ठ आचार्य देवेंद्र ने कराया । विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर एस के मिश्रा ने जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल को सम्मानित किया । इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कक्षा 12 A1 की बहनों ने नमामि नमामि की सुंदर प्रस्तुति की । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे शिशु वाटिका के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियां आल इस वेल, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और नन्ना मुन्ना राही हूं । जिन्होंने सभी को तालियां बजाने तथा अपनी जेबें टटोलना पर मजबूर कर दिया । पुलवामा में सैनिकों की शहादत का मार्मिक दृश्य मिलिट्री सांग में 10A1 तथा 10B की बहनों ने प्रस्तुत किया । कक्षा 6 ,7 और 8 के भईयाओं ने वंदे मातरम थीम पर योगा डांस प्रस्तुत किया 9A1 तथा 9B की बहनों ने बूंद बूंद मिलके गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया ।
अन्य कार्यक्रमों में भारत अनोखा राग,देशभक्ति मैशप गीत,ओल्ड एज होम नाटक रहे । सबसे आकर्षक प्रस्तुति रही कक्षा अष्टम नवम दशम और एकादश की बहनों द्वारा रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित नृत्य नाटिका रही । जिसमें बहनों ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की शहादत का मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया । अंतिम कार्यक्रम अनेकता में एकता पर बहनों ने भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को प्रस्तुत कर सभी को एकता का मंत्र दिया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन छात्र संसद प्रधानमंत्री छात्र आदर्श सिंह तथा कन्या भारती प्रधानमंत्री बहन निष्ठा मिश्रा ने किया । आए हुए अतिथियों का आभार आचार्य प्रशांत किशोर ने किया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष अशोक मिश्रा, प्रबंधक डॉ० एस के मिश्रा, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल गुप्ता सहित लगभग 1500 अभिभावक, छात्र छात्राओं तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति,सभी अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे ।