
फतेहपुर । उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बड़ोंनी द्वारा 78वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रयागराज मे आयोजित कार्यक्रम में फतेहपुर में तैनात उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र कुमार गुप्ता को फतेहपुर रेलवे स्टेशन एवं अमृत योजना मे चयनित विशेष कार्यो को निष्पादित करने सहित उल्लेखनीय कार्य के लिए उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस सम्मान ने से फतेहपुर जिले का मान बढ़ा है ।
सीएमआई महेंद्र गुप्ता ने बताया स्टेशन के कायाकल्प के साथ ही व्यवस्थाओ के सही ढंग से क्रियान्वयन व यात्री सुविधाओं के लिए कार्य किया जा रहे हैं । सरकार की मंशानुरूप रेल यात्रियों को हर सुविधा का ध्यान देने का कार्य भी कर रहा हूं ।
सीएमआई महेंद्र गुप्ता ने कहा कि यात्री सुरक्षा तथा संरक्षित ट्रेन परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए हमारे रेल कर्मियों द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों में भी निष्ठा पूर्वक ड्यूटी सम्पादित की जाती है ।
उन्होंने इस सम्मान पर कर्मचारियों को डयूटी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा, लगन व परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।