
बिन्दकी/फतेहपुर । दुकान के संबंध में धोखाधड़ी करने के मामले में बिंदकी पुलिस ने एक वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करके न्यायालय भेज दिया ।
नगर के मोहल्ला पैगंबरपुर से पुलिस ने सोमवार को धोखाधड़ी करने के मामले में वांछित सुभाषचंद्र पुत्र मूलचंद्र ओमर निवासी मोहल्ला पैगंबरपुर कस्बा कोतवाली बिन्दकी जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया । कस्बा इंचार्ज नीरज कुशवाहा ने कानूनी कार्यवाही करके न्यायालय भेज दिया ।
बताया जाता है कि कस्बे के मोहल्ला नेहरू कालेज रोड में एक दुकान को लेकर धोखाधड़ी करने में सुभाष चंद्र आरोपी था और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज था जिसके तहत पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष सुपुर्द कर दिया ।