
कानपुर । नरवल तहसील में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया । बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया । तो वहीं भाइयों ने बहनों को गिफ्ट दिए ।
बता दें कि इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार की सुबह भद्रा आरंभ सुबह 05 बजकर 53 मिनट से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक रहा जिससे बहनों ने दोपहर पहर 1 बजकर 30 मिनट से राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया है राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया । भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया । कस्बा से लेकर ग्रामीण तक मिठाई की दुकानें सज गईं थीं । बहनों ने मिठाई और राखी की दुकान पर खरीदारी जमकर की । सुबह बाइक से बहनें भाई के घर गईं । कहीं-कहीं भाइयों ने बहनों के घर जाकर राखी बंधवाया ।
पूरे दिन रक्षा का पर्व धूमधाम से मनाया गया । बच्चाें में भी रक्षा बंधन का उल्लास देखने को मिला । भाइयों ने बहनों की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी । वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार दिए ।