
कांग्रेस और उसके गठबंधन वाली चार राज्य सरकारों ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने कोविड वैक्सीन के स्टॉक को अपने नियंत्रण में ले लिया है और उन्होंने संदेह जाहिर किया है कि एक मई से वे 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन देने का अभियान अपने यहां नहीं शुरू कर पाएंगे ।
इन राज्य सरकारों का ये भी आरोप है कि केंद्र उनके साथ सौतेला बर्ताव कर रहा है और उन्होंने केंद्र सरकार से 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी लोगों को निशुल्क वैक्सीन देने की अपील की है ।
छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्रियों ने एक वर्चुअल ज्वॉयंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी लोगों को कैसे वैक्सीन की खुराक मुहैया करा पाएंगे जब कि केंद्र सरकार ने सारा स्टॉक पहले से अपने नियंत्रण में ले लिया है और इसकी स्टॉक उनके लिए उपलब्ध नहीं है ।
झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है और कांग्रेस इसमें गठबंधन साझीदार है । राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ने उनसे कहा है कि वे 15 मई तक वैक्सीन की खेप नहीं भेज पाएंगे ।
उन्होंने सवाल पूछा कि ऐसे हम 18 से 45 साल की आयु वर्ग के लोगों को कैसे वैक्सीन मुहैया करा पाएंगे ।
उन्होंने कहा, “हमारे पास क्षमता है लेकिन वैक्सीन नहीं । राज्यों को वैक्सीन की सप्लाई मिलनी चाहिए. भारत सरकार को उनकी ज़रूरत के मुताबिक वैक्सीन मुहैया कराया जाना चाहिए ।”
उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान की सफलता वैक्सीन की उपल्बधता पर निर्भर करती है ।