
वैसे ट्वीट्स जिनसे कोविड वैक्सीन के बारें भ्रामक बातें या नुकसानदेह और गलत जानकारियां फैलती हों, उन्हें ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म से हटाता रहेगा ।
ट्विटर के प्रवक्ता ने रविवार को ये जानकारी दी ।
इससे पहले ऐसी रिपोर्टें आई थीं कि माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भारत सरकार के कहने पर कोविड से निपटने के सरकारी तौर तरीकों पर किए गए कुछ पोस्ट हटाए थे ।
ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, “हम वैसे ट्वीट्स जिनसे कोविड वैक्सीन को लेकर बेबुनियाद अफवाहों, विवादास्पद दावों और बिना संदर्भ के दी गई अपूर्ण जानकारी को बल मिलता हो, उस पर चेतावनी का टैग लगाएंगे और वैसे ट्वीट्स ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म से हटाता रहेगा, जिनसे कोविड वैक्सीन के बारें भ्रामक बातें या नुकसानदेह और गलत जानकारियां फैलती हों ।”