
कोरोना संकट में जकड़े भारत के साथ दुनिया के कई देशों ने एकजुटता ज़ाहिर की है । कई देश भारत की मदद के लिए भी सामने आए हैं ।
भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक दिन पहले अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की थी जिसके बाद सिंगापुर ने भारत को मेडिकल ऑक्सीजन की मदद का प्रस्ताव दिया ।
भारतीय वायुसेना के विमानों ने सिंगापुर से ऑक्सीजन का टैंक एयरलिफ़्ट किया । सेना के विमान शनिवार को सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट से ये टैंक लेकर पश्चिम बंगाल के एयरबेस में उतरे ।
We stand with India in its fight against Covid-19. Through a bilateral and multi-agency effort, an @IAF_MCC transport plane picked up 4 cryogenic oxygen containers at @ChangiAirport in Singapore this morning. 🇸🇬🤝🇮🇳 @PMOIndia @MEAIndia @SpokespersonMoD @IndiainSingapor pic.twitter.com/mU59w1yAw6
— Singapore in India (@SGinIndia) April 24, 2021
दिल्ली में सिंगापुर दूतावास ने अपने एक बयान ने इसे ‘द्विपक्षीय’ और ‘बहुपक्षीय’ प्रयास बताया । दूतावास ने कहा, “हम कोविड-19 के ख़िलाफ़ लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं । ”
Our Ambassadors in the US, Germany and EU were also on the call.
We have been working over the last few weeks to address supply chain issues faced by our pharma industry. Appreciated the updates and insights provided today.
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) April 23, 2021
सिंगापुर के अलावा सऊदी अरब भी भारत की मदद के लिए आगे आया है ।
रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि सऊदी अरब की एक कंपनी से भारत के लिए 80 मिट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन जल्दी ही भेजा जा सकता है ।
भारत इन दिनों कोरोन के बेतहाशा संक्रमण और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है । कोविड संकट के इस दौर में भारत सरकार गंभीर आलोचना का सामना भी कर रही है ।
ऐसे हालात में सरकार अब विदेशों से ऑक्सीजन आयात करने के लिए कई स्तर पर कोशिशें कर रही है ।
इस क्रम में भारत सरकार अलग-अलग देशों के दूतावासों से संपर्क में है और सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है ऑक्सीजन आपूर्ति में किसी तरह की बाधा न आने पाए ।
Iran stands in solidarity with India as she braves one of worst episodes of disastrous pandemic, which has become humanity's #CommonPain.
Our condolences to bereaved families & prayers for speedy recovery of all afflicted.
Global coop imperative to end to this global tragedy. pic.twitter.com/iiZJowMR8x
— Javad Zarif (@JZarif) April 24, 2021
Our hearts go out to the Indian people in the midst of the horrific COVID-19 outbreak. We are working closely with our partners in the Indian government, and we will rapidly deploy additional support to the people of India and India's health care heroes.
— Secretary Antony Blinken (@SecBlinken) April 25, 2021
इससे पहले शनिवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भी पड़ोसी देश भारत से कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में एकजुटता ज़ाहिर की थी ।
विदेश मंत्री एस.जयशंकर और शिपिंग मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार शाम को जर्मनी, अमेरिका और अन्य कई देशों में मौजूद भारतीय राजनयिकों से बात की ।
एस. जयशंकर ने ट्वीट किया था, “दुनिया को भारत की मदद करनी चाहिए क्योंकि भारत हमेशा सबकी मदद करता है ।”
इस अपील के बाद कई देशों के वरिष्ठ मंत्रियों ने भारत के प्रति एकजुटता ज़ाहिर करते हुए ट्वीट किया है ।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ट्वीट किया, “कोविड-19 की डरावने संक्रमण के बीच फँसे भारतीयों को देखकर मेरा दिल दुख रहा है । हम भारत सरकार में अपने सहयोगियों के साथ करीब से मिलकर काम कर रहे हैं । हम भारत के लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए जल्दी ही अतिरिक्त मदद भेजेंगे ।”
ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने भारत और ईरान के झंडों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “भारत भयानक महामारी के सबसे बुरे दौर का सामना कर रहा है और ऐसे समय में ईरान भारत के साथ खड़ा है । यह अब मानवता का दर्द बन चुका है ।
हम शोक संतप्त परिवारों के लिए संवेदना ज़ाहिर कर रहे हैं और बीमारों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते हैं ।”