
कुवैत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने शनिवार सवेरे कहा है कि वो भारत से सीधे कुवैत आने वाली सभी यात्री उड़ानों को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है ।
ये पाबंदी 24 अप्रैल से प्रभावी होगी और अगले आदेश तक लागू रहेगी ।
कोरोनो महामारी की वैश्विक स्थिति की समीक्षा के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह पर ये फ़ैसला लिया गया है ।
महानिदेशालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत से सीधे कुवैत आने वाले या फिर किसी और देश से हो कर कुवैत आने वाले किसी यात्री को देश में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा । हालांकि उन लोगों को कुवैत में प्रवेश करने की अनुमति होगी जिन्होंने कम से कम 14 दिन भारत से बाहर किसी और देश में बिताए हैं ।
बयान में ये भी कहा गया है कि कुवैती नागरिकों, उनके निकट रिश्तेदारों और उनके घर में काम करने वालों पर ये पाबंदी नहीं लागू होगी । साथ ही सामान लाने-ले जाने वाली विमान सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी ।