
खागा/फतेहपुर । ऐरायां ब्लाक के एकौनागढ़ व सेमई का पुरवा गांव में डायरिया जैसी बीमारी ने अपने पांव पसार लिए हैं । यहां एक हफ्ते में लगभग 80 ग्रामीण उल्टी दस्त की चपेट में आ गए हैं । जिसमें अधिकतर छोटे-छोटे बच्चे बताए जा रहे हैं । सूचना के बाद से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है । चिकित्सा कर्मियों की टीम ने गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों का उपचार शुरू कर दिया है ।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केवल अपना कोरम पूरा किया है । मामले में सीएचसी अधीक्षक मनीष शुक्ला से बात करने का प्रयास किया तो उनका फोन नही उठा । जिसके बाद सीएमओ राजीव नयन गिरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गुरुवार से पुनः कैंप लगा कर ग्रामीणों का सही ढंग से उपचार करवाया जाएगा । गांव में उल्टी दस्त की चपेट में आने की सूचना सोमवार को एडीओ पंचायत संजय श्रीवास्तव को मिली । उन्होंने तत्काल टीम भेज कर दवा का छिड़काव करवाया ।