
फतेहपुर । सुल्तानपुर घोस थाना क्षेत्र के अंतर्गत अल्लीपुर गांव में एक युवक को अपने बड़े भाई द्वारा माँ को गाली-गलौज दिए जाने का विरोध करना भारी पड़ गया । आवेश में आकर बड़े भाई ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया ।
अल्लीपुर गांव निवासी रामलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहाकि उनका बड़ा बेटा सर्वेश बेरोजगार है और दिन भर आवारागर्दी करता रहता है । विगत दिवस वह किसी बात को लेकर अपनी माँ को गालियाँ दे रहा था । तभी मेरे छोटे बेटे नरेश ने आकर उसको समझाने-बुझाने का प्रयास किया । जिस बात से आवेश में आकर उसने भाई नरेश को धारदार हथियार से हमला कर दिया । जिससे नरेश के सिर, कंधे व गर्दन में चोटे आयी है । उधर सर्वेश मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया ।
सुल्तानपुर घोस थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित पिता राम लाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है । कार्यवाही की जा रही हैं ।