
फतेहपुर । आयरन फैब्रिकेशन वर्क्स से सम्बंधित प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार 24 अगस्त को होगा ।
यह जानकारी देते हुए पायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा “एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना” वर्ष 2024-25 में जनपद हेतु चयनित उत्पाद “आयरन फैब्रिकेशन वर्क्स”से सम्बन्धित सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण के अन्तर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण एवं उद्यमिता विकास हेतु जिन अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन आनलाइन के माध्यम से किया है ।
उनका साक्षात्कार कार्यालय, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में 24 अगस्त 2024 को प्रातः 11:00 बजे साक्षात्कार सम्पन्न होगें । सम्बन्धित अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड के साथ निर्धारित तिथि व स्थान पर समय से साक्षात्कार में उपस्थित होने का कष्ट करें ।