
बिन्दकी/फतेहपुर । आज सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिन्दकी में 3 दिवसीय स्काउट कैम्प का शुभारंभ हुआ ।
कैम्प का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ० एस के मिश्र तथा प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने किया । कैम्प में राज्यपाल द्वारा पुरष्कृत स्काउट प्रशिक्षक ट्रेनिंग काउंसलर रमा कांत ने छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड से संबंधित अनेक बिंदुओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
उन्होंने स्काउट प्रतिज्ञा,स्काउट सिद्धांत,स्काउट नियम,प्रार्थना, स्काउट गीत सिखाया । छात्र छात्राओं को टेंट बनाने रस्सी कूदने रस्सी की गाँठ बनाने बिना बर्तन भोजन बनाने की जानकारी प्रदान की उन्होंने प्राथमिक उपचार तथा आपदा के समय में किस प्रकार सहायता कर सकते हैं । इसकी जानकारी प्रदान की । कैम्प में कक्षा 6,7,8, के कुल 85 स्काउट 41 गाइड सम्मिलित रहे । प्रथम दिन सभी को सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया । कल दूसरे दिन विभिन्न गतिविधियों का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जायेगा सभी छात्र छात्राओं में प्रशिक्षण के लिए उत्सुकता रही ।