
– हरियाणा के शिक्षक घोटाले से 22 गुना बडे़ यूपी के भर्ती घोटाले को दबाने का प्रयास
फतेहपुर । एससी/एसटी एक्ट के अन्तर्गत नियुक्तियों में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के विरूद्ध भारत बन्द की प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाहुल हक़ ने कहा कि 22 अगस्त 2024 का आन्दोेलन सत्ता पक्ष की शह पर हरियाणा में हुए शिक्षक घोटाले से 22 गुना ज़्यादा उत्तर प्रदेश में हुए भर्ती घोटाले को दबाने के लिए किया गया ।
आरक्षण के वर्गीकरण का विरोध करने वाली किसी भी पार्टी ने इसका तार्किक आधार व्यक्त नहीं किया कि एससी/एसटी समुदाय का बटवारा संविधान के किस अनुच्छेद का उल्लंघन करती है ?
इन्हीं जातियों के उपवर्गों में अभी तक शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, जीवोकार्पजन की श्रेणी में रोजगार, महंगाई का वंचितों को मिलने वाला अधिकार किसको मिल रहा है । इस पर सत्तादल की सहयोगी क्षेत्रीय पार्टियों से अभी तक कोई बयान नहीं आया ।
बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर का समता समानता और बन्धुत्व का दर्शन वाली भावना गायब कर दी गयी । केवल सत्ता के हितों के लिए एससी/एसटी समुदाय में बटवारा हो जायेगा । यह अन्याय पूर्ण भावनात्मक अपील का असर आन्दोलन में नहीं दिखा । जन नायक राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में जातीय जनगणना और आर्थिक सर्वे की पैरोकारी करने का उद्देश्य ही एससी/एसटी और ओबीसी वर्गाें के वंचित समुदायों को सामाजिक सरोकार से लाभान्वित करायेगा ।