
बिन्दकी/फतेहपुर । लगातार हो रही बारिश के कारण मकान में सीलन आ गई थी । जिसके चलते अचानक घर की दीवार व छत ढ़ह गई । जिसके मलबा में बर्तन चारपाई,कपड़े, साइकिल व अन्य गृहस्थी का सामान दब गया । जिसे लगभग ₹50000 की संपत्ति का नुकसान का आकलन किया गया है ।
कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र के जनता गांव में गुरुवार को दिन में लगभग 1:00 बजे पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण प्रमोद चौरसिया के मकान की दीवाल व छत अचानक ढह गई । दीवाल व छत ढहने के बाद हड़कंप मच गया । मलबा में बर्तन साइकिल चारपाई व गृहस्थी का अन्य सामान दब गया । जिसके चलते हड़कंप मचा रहा । मौके पर भीड़ लग गई खुशकिस्मती रही की कोई व्यक्ति मलबे की चपेट में नहीं आया वरना हादसा बड़ा हो सकता था ।
वही इस मामले में ग्राम प्रधान विजय चौरसिया ने बताया कि लगभग ₹50000 की संपत्ति का नुकसान हुआ है लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है । मामले की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है ।