
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र कर अंतर्गत सरसौल कस्बा में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी ईको चोरी कर ली । शुक्रवार सुबह पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई ।
जानकारी के मुताबिक सरसौल कस्बा निवासी संजय कश्यप पुत्र सुनील कश्यप सरसौल चौकी पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार शाम को उसने अपनी ईको कार घर के बाहर खड़ी की थी । जिसे चोरों ने चुरा लिया । काफी तलाश की गई लेकिन पता नहीं चल सका । मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित व ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई ।
वही सरसौल चौकी क्षेत्र में छह माह में करीब एक दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी है । जिसमें बाइक,बकरी ,घर, दुकानों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है ।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सरसौल कस्बा क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रहीं हैं । लेकिन पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है और न ही घटना का खुलासा कर पा रही है ।
उन्होंने कहा कि अगर घटनाओं का खुलासा नहीं हो पा रहा है तो वह लोग उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाएंगे । वहीं क्षेत्र में हो रही लगातर चोरियों से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।
वहीं महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है । हाइवे व घटना के आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं । जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा ।