
हुसैनगंज/फतेहपुर । हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मानपुर गाँव में छह दिन पूर्व छत से गिरे अधेड़ की इलाज के दौरान गुरूवार की शाम घर पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार मानपुर गांव निवासी स्व. रामदास का 57 वर्षीय पुत्र दुर्गा प्रसाद पिछले 18 अगस्त को छत से गिरकर घायल हो गया था । जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां बाद में परिजन उसे घर वापस ले गए और घर में ही इलाज कर रहे थे गुरूवार की देर शाम अचानक तबियत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई । सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।