
Bindki/Fatehpur । आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिन्दकी में भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया ।
सर्वप्रथम प्रधानाचार्य बलराम सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात 6ए की छात्रा दीक्षा अवस्थी,11बी की छात्रा प्रियंका सिंह, 11बी की छात्रा निशि वाजपेई ने भगवान कृष्ण के विषय में अपने विचार रखें । बाद में 8ए शिवांशी 11ए की अपूर्वा तथा 11ए की सृष्टि मिश्रा ने भगवान कृष्ण पर भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे शिशु वाटिका के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राए । जिन्होंने राधा तथा कृष्ण का स्वरूप रखकर अपनी झांकी प्रस्तुत की पीजी के अयांश गुप्ता तथा यूकेजी की कृतिका मिश्रा ने “राधा कैसे न जले” पर मोहन नृत्य प्रस्तुत किया । सभी ने वो कृष्णा है गीत पर सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किया ।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराम ने भादों का महीना पवन करे शोर गीत प्रस्तुत किया । जिसमें उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने तालियां बजाई ।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापक मनोज कुमार मिश्रा ने किया तथा कार्यक्रम की संयोजिका कलिका, प्रियंका एवं शिशु वाटिका की अध्यापिका उषा,कृष्णा तथा कु. खुशबू थी । कार्यक्रम में सभी अध्यापक अध्यापिका, छात्र छात्राए तथा कर्मचारी उपस्थित रहे ।