
बिन्दकी/फतेहपुर । आज सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिन्दकी में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन हुआ । स्काउट तथा गाइड का शिविर विद्यालय मे हमीरपुर से आए राज्यपाल द्वारा पुरष्कृत रमाकांत के नेतृत्व में चल रहा है । आज अंतिम दिन टायर से निकलना,रस्सी से उपर चढ़ना,टेंट बनाना सीखा । बाद में सभी छात्र छात्राओं ने बिना बर्तन भोजन बनाया । जिसके लिए उनमे अत्यधिक उत्साह रहा । आज सुबह से छात्र छात्राओं भोजन की व्यवस्था मे लगे रहे ।
छात्र छात्राओं द्वारा बनाए भोजन को प्रधानाचार्य बलराम सिंह, व्यवस्था प्रमुख आचार्य देवेंद्र तथा अन्य अध्यापकों द्वारा भी ग्रहण किया गया ।
अध्यापकों ने छात्र छात्राओं की खूब प्रशंसा की । समापन में प्रधानाचार्य बलराम सिंह, देवेंद्र, प्रशांत, मनोज तथा सभी स्काउट गाइड छात्र छात्राए उपस्थित रहे ।