
फतेहपुर । डॉ० सुनील कुमार तिवारी के द्वारा लिखी गयी पुस्तक का विमोचन डायट सभागार में उपशिक्षा निदेशक संजय कुमार कुशवाहा ने एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी ने कर कमलो से किया ।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एवं उपनिदेशक संजय कुशवाहा ने कहा कि सुमसँसा वैदिक गणित उन बच्चों के बहुत ही उपयोगी जो दाशमिक पद्धति से पढ़ने पर गणित क़ो कठिन समझते है ।
डॉ० सुनील कुमार तिवारी का यह सराहनीय प्रयास है । उन्होंने यह भी बताया कि जनपद फतेहपुर की बिन्दकी तहसील का शिक्षा में सदैव योगदान रहा है । अब से पहले बेसिक शिक्षा की किताबों में पं० सोहन लाल द्विवेदी क़ो सभी पढ़ते थे अब उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों कक्षा 1 व 2 सारंगी एवं गणित कक्षा 1 व 2 में आनंदमय गणित क़ो डॉ० सुनील कुमार तिवारी ने लिखा है । जिसके कारण बिन्दकी तहसील के डॉ० सुनील कुमार तिवारी बच्चे पढ़ेंगे ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी ने बताया कि वैदिक गणित प्रतियोगी बच्चो के लिए बहुत उपयोगी है और उन्होंने डॉ० सुनील कुमार तिवारी की प्रशंसा किया ।
इस मौक़े पर समन्वयक प्रशिक्षण अशोक त्रिपाठी, डायट प्रवक्ता संजीव सिंह,अतुल,अंतिमा,खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ० विनोद कुमार, संजय सिंह,नरेंद्र सिंह,प्रवीण शुक्ला,राजेश त्रिपाठी,जय चंद्र पाण्डेय, विकास,आरिफ, राम कुमार सैनी ,प्रवीण सिंह,ललित उमराव,विजय द्विवेदी,आलोक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ।