
फतेहपुर । जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक ज्वालागंज स्थित कार्यालय में संपन्न हुई । जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र में माल्यार्पण कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों ने बैठक प्रारंभ किया ।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, जिला कांग्रेस प्रवक्ता डीपी दुबे,जिला उपाध्यक्ष सुधाकर अवस्थी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष कुमारी शुक्ला व श्रवण कुमार गौड़ और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य शिवाकांत तिवारी,मणि प्रकाश दुबे संगठन प्रभारी व महासचिव राजन तिवारी,उदित बाजपेई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सईद चचा सभी ने नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव बृजेंद्र शुक्ला को माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।
जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा की जो लोग आगामी 2027 में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहे । वह लोग अपनी विधानसभा के प्रत्येक गांव में कम से कम पांच-पांच बूथ सदस्य बनाएं और उनसे संवाद भी बनाए रखें ।
आईसीसी सदस्य शिवाकांत तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने चैनल से कई कई सर्वे कराते हैं । इसके बाद प्रत्याशी का टिकट देने के लिए चयन किया जाता है । इसलिए अपने विधानसभा क्षेत्र जाकर गांव-गांव में लोगों से संपर्क स्थापित करें और उनके संपर्क में बने रहे । कांग्रेस पार्टी का भविष्य बहुत उज्ज्वल है और भविष्य में राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे । कांग्रेस महासचिव बृजेंद्र शुक्ला ने कहा कि बहुत शीघ्र केंद्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी । इसीलिए सब लोग हौसला बनाए रखें और कांग्रेस की नीतियों को अधिक से अधिक लोगों को बताएं और समझाएं ।
इस बैठक में अनुराग मिश्रा,चंद्रप्रकाश लोधी, फजलुर रहमान हम्माद हुसैन, अकरम उर्फ काले, प्रशांत शुक्ला, आशुतोष पांडे, शाहिद लगभग आधा सैकड़ा लोग बैठक में मौजूद रहे । कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने आए हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों का आभार प्रकट किया और उन्होंने आवाहन किया इसी तरीके से कांग्रेस को संगठन को लगातार मजबूत बनाए रखें ।