
– जनपद के सभी थाने भी रोशनी से जगमग रहे, भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
रिपोर्ट – रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर । विगत वर्षों की भांति फतेहपुर जनपद के घरों, मंदिरों, जिला कारागार व रिजर्व पुलिस लाइन मुख्यालय सहित सभी थानों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी श्रृद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मंदिरों,जिला कारागार,पुलिस लाइन,थाना बकेवर,बिन्दकी,कल्यानपुर, मलवां, जहानाबाद, चांदपुर, जाफरगंज, ललौली, धाता, हुसेनगंज, सुल्तानपुर घोष,खागा,सदर कोतवाली,राधा नगर, गाजीपुर, अशोथर सहित सभी थानों व पुलिस चौकियों में झांकियां सजा कर रोशन किया गया ।
रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में भगवान् श्री कृष्ण की झांकी के साथ सम्पूर्ण परिसर की साजसज्जा की गई । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, उपपुलिस अधीक्षक विजय कुमार मिश्र व सदर सीओ सुशील कुमार दुबे,सीओ बिन्दकी वीर सिंह की मौजूदगी में सायं 08 बजे से 10.30 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.30 से 11.50 तक भजन कीर्तन के साथ 10.50 से मध्य रात्रि 00.10 के मध्य पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने विधिवत पूजा अर्चना हवन किया और देश व समाज में शांत सौहार्द बनाए रखने की ईश्वर से प्रार्थना किया । भगवान् श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अंत में प्रसाद वितरण किया गया । इसी तरह जिला कारागार में भी सभी बंदियों ने बडी ही श्रृद्धा व भक्तिमय वातावरण में भजन कीर्तन के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया ।
थाना बकेवर में प्रभारी निरीक्षक कांती सिंह ने भगवान् श्रीकृष्ण सहित सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया । जन्म होते ही भए प्रकट कृपाला,दीन दयाला से परिसर गूंज उठा । इस मौके पर उप जिलाधिकारी बिन्दकी अर्चना अग्निहोत्री,जहानाबाद विधायक पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल,थाना प्रभारी निरीक्षक कांती सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक ब्रम्हदेव यादव, उपनिरीक्षक दूधनाथ पाल, उपनिरीक्षक रमेश कुमार राय,उपनिरीक्षक रीतेश कुमार राय,उपनिरीक्षक गामा सिंह, उप निरीक्षक उमेश पाण्डेय,उपनिरीक्षक दारा सिंह,कांस्टेबल आलोक यादव ,अतुल,अजीत,राहुल,महिला कांस्टेबल शाहीन सहित सभी पुलिस थाना स्टाफ,बडी संख्या में श्रेत्रीय गणमान्य नागरिक, पत्रकार मौजूद रहे ।
इसी क्रम मे थाना सुल्तानपुर घोष में थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने भगवान् श्री कृष्ण सहित सभी देवी देवताओं की भक्ति भावना के साथ पूजा अर्चना कर जन्मोत्सव मनाया । इस मौके पर सभी उप निरीक्षक, आरक्षी गण व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे और श्रृद्धा भक्ति के साथ प्रसाद ग्रहण किया ।
थाना धाता में प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार पाण्डेय ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में पूजा अर्चना करके बडी संख्या में आए आगंतुकों में प्रसाद वितरण कराया । जन्मोत्सव समारोह की व्यवस्था में कांस्टेबल अवैस खान बराबर मुस्तैद रहे । इस मौके पर पुलिस स्टाफ के अलावा बडी संख्या में गणमान्य नागरिक व पत्रकार मौजूद रहे और भजन कीर्तन पर झूमते रहे ।
इसी क्रम में जाफरगंज थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह सहित सभी थाना चौकियों के प्रभारियों ने पूजा अर्चना के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया ।