
– प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ पुलिस व पीएसी तैनात, स्थल छावनी में तब्दील
रिपोर्ट – रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर । यूपी के फतेहपुर में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है । शहर के बाकरगंज चमड़ा मंडी स्थित निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल पर मंगलवार सुबह करीब आठ बजे बुलडोजर पहुंचा । पहले से पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे । निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल का मामला करीब चार साल पहले गैंगस्टर के तहत सपा नेता हाजी रजा पर कार्रवाई किए जाने के दौरान सामने आया था ।
पूर्व भाजपा विधायक विक्रम सिंह की ओर से शिकायत की गई थी । मॉल का आंशिक हिस्सा सुरक्षित जमीन पर बना है इसके अलावा मानकों को ताक पर रखकर निर्माण किया गया है । हालांकि उस समय मॉल पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी । जांच प्रशासन कर रहा था ।
इधर, लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कार्यक्रम दौरान सांसद नरेश उत्तम पटेल की मौजूदगी में दो माह पहले सपा नेता हाजी रजा ने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की । इसके बाद से मामला फिर गरमाया है । जिले के कई नेताओं ने हाजी रजा और उसके साथियों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की थी । इसके बाद बुलडोजर की कार्रवाई मानी जा रही है ।
हालांकि बिल्डिंग रजा के परिवार के सदस्यों व करीबी पार्टनर के नाम होना बताया जा रहा है । मामले में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही हाजी रजा के विरुद्ध विभिन्न थानों में 23 मुकदमे दर्ज हैं । जिन पर हिस्ट्री शीटर का भी मुकदमा दर्ज हैं । आगे की विधिक कार्रवाई जारी है ।