
बिन्दकी/फतेहपुर । मण्डराव के ऐतिहासिक दंगल के प्रथम दिवस मे अन्य प्रांतों से आये हुए ख्यातिलब्ध पहलवानों ने कुश्ती मे अपने दाँव पेच दिखाए । विराट दंगल को देखने आये हुए क्षेत्रीय लोगो ने कुश्ती का आनन्द लिया व पहलवानो को सराहा । दंगल की बड़ी कुश्ती शोभित कानपुर व नितिन दिल्ली के बीच हुई जो कि बराबरी मे छूटी, एक मजेदार कुश्ती जिसने पब्लिक को रोमांचित किया वो राजेश दादा महाराष्ट्र व योगेश मप्र के मध्य हुई जिसमें राजेश विजयी हुए ।
कार्यक्रम मे जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल व पूर्व ब्लाक प्रमुख सुतीक्षण सिंह शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन मण्डराव दंगल कमेटी द्वारा किया जाता है दंगल मे कमेंट्रेटर मे लाखन सिंह चन्देल, हितेन सिंह,डॉ० दिनेश गुप्ता व कमेटी से बृजभूषण सिंह,पिंटू सिंह, शैलेंद्र सिंह व अन्य सदस्यों ने आयोजन को पूर्ण कराया ।
दो दिवसीय दंगल के प्रथम दिवस लोगो की भारी भीड़ रही शेष पहलवानो की कुश्ती कल होनी सुनिश्चित हुई हैं ।