
– सैकड़ों परिवार के जीवन का सवाल,दलदली सड़कें, बीमारी का आलम ,तब भी पालिका और उच्चाधिकारी संवेदनहीन
– बड़ी आबादी वाली आवासीय कालोनी पानी निकासी के लिए नाली व रोड न होने से परेशान
बिन्दकी/फतेहपुर । जब जब बारिश आती है तब तब पालिका के विकास कार्यों की संवेदनहीनता धरातल पर नजर आती है । ऐसे कोई वार्ड नहीं होगे जहां पर जलभराव या गंदिगी का आलम नहीं होगा ।
बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया और सड़कों पर कीचड़ फैल गया । लोगों को दिन भर कीचड़ और जलभराव से आफत का सामना करना पड़ रहा है । जलभराव का आलम यह है कि नगर पालिका बिल्कुल से खामोश बैठा हुआ है ये तब जगते है जब कोई हताहत हो जाए । इस तरह की अव्यवस्था निश्चित ही निरंकुशता का प्रमाण है अब देखते हैं कब जागते हैं ।
ऐसे ही आज हम फतेहपुर जनपद के तहसील बिंदकी नगर के मेन ललौली चौराहे से सटी नई आवासीय कालोनी (राजकीय महिला महाविद्यालय) के पीछे बस्ती का है । जहां जलभराव और दलदली सड़क से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है । यहां लगभल सैकड़ो परिवार है और 500 लोग रहते इसके बावजूद इन परिवारों को रोड, नाली न होने की वजह इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है बच्चों को स्कूल जाने के लिए कीचड़ मे पैदल चलना पड़ता हैं कई बार बच्चे कीचड़ मे गिर जाते हैं । चोटहिल भी हो जाते है । जिस वजह से उस दिन स्कूल नही जा पाते ।
इसी रास्ते से बिंदकी में बहुत दिनों से संचालित कृष्णा जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को आना जाना होता हैं । जो आस पास के गाँव से रिक्शे से आते है और यहाँ आकर कीचड़ मे उन्हें न चाह कर भी गुजरना पड़ता है । कभी फिसल कर गिर पड़ते या कभी पोशाक गंदी होने की वजह से वापस घर चले जाते हैं इसी कालोनी मे कौशल विकास केन्द्र , राजपूत एकडमी, ट्युशन कोचिंग, क्लिनिक भी हैं । जिनमे लगभग 1000 से ज्यादा लोगोँ का आना जाना लगा रहता है ।