
फतेहपुर । राम मंदिर आंदोलन की सफलता के बाद विहिप ने देश में गो हत्या पर प्रतिबंध,मतांतरण और लव जिहाद पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाने कि बात कही ।
मलवा कस्बे में विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर धर्म सभा का आयोजन किया गया । इससे पूर्व बिंदकी से चौडगरा होते हुए मौहार,मुरादीपुर,रेवाड़ी से मलवा पहुंची धर्म ध्वजा यात्रा में जय जय श्री राम के नारों से गूंजायमान रहा ।
मलवा कस्बे मे शोभा यात्रा निकाली गई । विभिन्न झाँकियों से कलाकारों ने मंत्रमुग्ध किया । धर्म सभा में मुख्य अतिथि सेवानिवृत बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह ने कहा हम सबको सजग रहना है । बंगाल और पश्चिम बंगाल की घटनाओ से हम सबको सीख लेना चाहिए ।
मुख्य वक्ता विहिप प्रांत मंत्री राजू पोरवाल ने कहा हमारा इतिहास कितना समृद्ध था अपने ग्रंथो मे देखिये जो आज वैज्ञानिक भी सिद्ध कर रहे है । हिंदुओ अब जाग जाओ तीन देश ही बचे है जहा हिंदू राष्ट्र है बाकि मे क्या है । आप जानते है । इससे पूर्व पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी,मंडल अध्यक्ष उदयभान गुप्ता,जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने धर्म सभा को संबोधित किया । संचालन जिला सह संयोजक धर्मेंद्र सिंह जनसेवक ने किया ।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक आचार्य अजीत राज की अगुवाई मे आयोजित कार्यक्रम में यात्रा संयोजक विजय करन सिंह आचार्य योगेंद्र कुमार शास्त्री,रमनजीत सिंह,रामप्रकाश सिंह,शैलेश सिंह,सरवन सिंह ,हर्षित,रजत,अमित सिंह, अजीत सिंह,शिवम सिंह,रुद्रपाल सिंह, अरुण शुक्ला,विनोद विश्वकर्मा,दशरथ सिंह परिहार,धीरेंद्र सिंह आदि रहे ।