
फतेहपुर । ऑल इंडिया फेयर प्राइज डीलर शॉप फेडरेशन की सभी ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उमेश त्रिवेदी निर्मोही ने किया । इस दौरान निर्णय लिया गया कि प्रत्येक कोटेदार अपनी दुकान पर बैठकर नि:शुल्क केवाईसी करेंगे । जिसमें सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक यह कार्य किया जाएगा ।
जनपद के कोटे धारक अपने संबंधित कोटेदार या जनपद के किसी कोटेदार के यहां नि:शुल्क केवाईसी करवा सकते हैं । इसमें मृतक व जिन लड़कियों की शादी हो गई है, उनका नाम काट दें जिससे नए लोगों को सम्मिलित किया जा सके । इस दौरान इस निर्णय का बैठक में आए हुए कोटेदारों ने स्वागत किया ।
इस दौरान बैठक में महामंत्री बुदान सिंह, राजकुमार सिंह, रोहित लाल,प्रेमचंद केसरवानी,केदारनाथ शुक्ला,बालकुमार तिवारी, रामशरण पाल,विनोद कुमार,बलबीर,अरविंद अवस्थी, भरत सिंह, आशु सिंह, विकास सिंह,विमल सिंह,ओमप्रकाश,लक्ष्मीकांत सहित तमाम कोटेदार मौजूद रहे ।