
फतेहपुर । क्षेत्रीय सहकारी समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह गौतम ने जिलाधिकारी से मिलकर बताया कि अब असोथर क्षेत्रीय सहकारी समिति का भवन जर्जर हो चुका है । बारिश के दौरान दशकों पुरानी बिल्डिंग की छत से पानी टपकता है । जर्जर होने से बिल्डिंग कभी धराशमी होने की आशका है । समिति की बिल्डिंग सहकारिता विभाग या अन्य क्षेत्र पंचायत,नगर पंचायत या अन्य कोई संस्था से बनवा दे समिति जाने का रास्ता भी खराब है व समिति प्रागण में जलभराव है । मिट्टी पुराई के साथ इन्टर लाकिंग करवा कर रास्ते को सही किया जाए ।