
बकेवर/फतेहपुर । ब्लॉक संसाधन केंद्र देवमई में निपुण भारत अभियान अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण गतिमान है । वर्तमान सत्र में कक्षा एक व दो में एनसीईआरटी आधारित पाठ्यपुस्तक विभाग द्वारा लागू की गई हैं । हिंदी भाषा की पाठ्यपुस्तक का नाम सारंगी,अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तक का नाम मृदंग व गणित की पाठ्यपुस्तक का नाम आनंद मय गणित है ।
इन पाठ्यपुस्तकों के विषय मे समझ का विकाश करने एवं शिक्षक संदर्शिकाओं की जानकारी के उद्देश्य से चार दिवसीय प्रशिक्षण सभी प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को कराया जाना है । निपुन भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक कक्षाओं में बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान 2025-26 तक किया जाना है ।
ब्लॉक संसाधन केंद्र देवमयी में कक्ष संख्या एक व कक्षा संख्या दो में पचास-पचास शिक्षकों का प्रशिक्षण संचालित है । यह प्रशिक्षण एआरपी आलोक द्विवेदी,ललित उमराव,विजय द्विवेदी, ललित कुमार व सुनील गौतम द्वारा बारी-बारी से प्रदान किया जा रहा है । जिन्हें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर में प्रशिक्षित किया गया है ।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण शुक्ल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है । एक बैच में 100 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है । द्वितीय बैच में 100 शिक्षकों का प्रशिक्षण गतिमान है ।