
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर गांव की महिला कांस्टेबल की हरदोई के कासिमपुर में जीप पलटने से मौत हो गई थी । जिसका पार्थिव शरीर बुधवार की शाम घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक महाराजपुर क्षेत्र के पुरवामीर गांव निवासी ई- बस चालक ज्ञान सिंह का विवाह फतेहपुर जनपद के कटरा नरईचा जाफरगंज की शशि सिंह के साथ आठ वर्ष पूर्व हुआ था । शशि सिंह सन 2019 में सिपाही के पद पर भर्ती हुई थी । वह वर्तमान समय हरदोई जनपद में तैनात थी ।
वही कासिमपुर थाने में तैनात एसआई प्रणवीर सिंह मंगलवार को महिला कांस्टेबल शशि सिंह,शुभम सिंह कांस्टेबल व मनोज कांस्टेबल के साथ सेकेंड मोबाइल गाड़ी से बयान कराने कोर्ट आए हुए थे । वहीं से देर शाम वापस थाने लौट रहे थे । उसी बीच रानी फ्रूड कैफे के पास पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में गिर पड़ी । जिससे एसआई प्रणवीर सिंह,महिला कांस्टेबल शशि सिंह, शुभम सिंह व मनोज गाड़ी के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घटना कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से तत्काल उन्हें बाहर निकाल कर संडीला सीएचसी ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने महिला कांस्टेबल शशि सिंह को मृत घोषित कर दिया ।
वहीं एसआई प्रणवीर ,कांस्टेबल शुभम सिंह व मनोज बुरी तरह से घायल है । जिनका उपचार चल रहा है । वही महिला कांस्टेबल की मौत की घटना की सूचना मिलते ही घर में शोक की लहर छा गई । पोस्टमार्टम के बाद शशि सिंह का शव बुधवार की शाम घर पहुँचा । शव को देखते ही घर में कोहराम मच गया तथा पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गये । सात वर्ष की बेटी अराध्या कभी मां के शव को देखती तो कभी दादी को देखती थी ।