
– 100 मीटर में दीपिका और प्रांजल तिवारी, 200 मीटर में सीता और करन रहे प्रथम
कानपुर देहात । वर्ष 2012 से हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त को उत्सव के दिनों की सूची में शामिल किया गया है । चुनिंदा खिलाड़ियों को ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाता है इस बात उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने दौड़ स्पर्धा के विजेता बच्चों को नकद धनराशि देकर पुरस्कृत करते हुए कही ।
दौड़ स्पर्धाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए प्रधान प्रति निधि नरेंद्र कुमार ने कहा कि लोग बताते हैं कि हिटलर ने खुद मेजर ध्यानचंद को जर्मनी की सेना में शामिल करके बड़ा पद देने पेशकश की थी परंतु ध्यानचंद जी ने भारत में माता की सेवा करना स्वीकार किया ।
इस अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने 1928,1932,1936 के ओलंपिक में अपने खेल कौशल से स्वर्णिम सफलताएं दिलाई थीं ।
विजेता बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में दीपिका प्रथम,दिव्या द्वितीय ,नैन्सी ने तृतीय बालक वर्ग में प्रान्जल तिवारी प्रथम,संजय द्वितीय, अर्जुन ने तृतीय 200 मीटर बालिका वर्ग में सीता प्रथम, शिखा द्वितीय, सपना ने तृतीय बालक वर्ग में करन प्रथम ,शनी द्वितीय, विवेक तृतीय स्थान पर रहे ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गुंजन पाण्डेय, माया देवी ने किया । अनुदेशक प्रियंका ने सफलतापूर्वक स्पर्धा सम्पन्न कराई ।