
बिन्दकी/फतेहपुर । बड़े वाहन में धान लोड करने के विवाद में ट्रांसपोर्टर ने गल्ला व्यापारी को अपशब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली । इस मामले को लेकर व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने दो ट्रांसपोर्टर भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया । जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला जहानपुर निवासी सतीश कुमार गुप्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्यामलाल गुप्ता के पुत्र हैं । उनकी बिन्दकी कस्बे के कुंवरपुर रोड में आढ़त की बड़ी दुकान संचालित है ।
बताया जाता है की गल्ला व्यापारी सतीश कुमार गुप्ता हरियाणा प्रांत में धान को भेजने के लिए ट्रांसपोर्टर मयंक नारंग व उसके भाई आशीष नारंग निवासी इस्पात नगर कानपुर के ट्रांसपोर्ट से एक ट्रक मंगवाया था । गल्ला व्यापारी ने बड़ा ट्रक मंगाया था । जिसमें 32 टन धान लोड होना था । लेकिन ट्रांसपोर्टर ने छोटा ट्रक भेजा ।जिसमें केवल 27 टन ही धान लोड हो पाया । इसी बात को लेकर गल्ला व्यापारी व ट्रांसपोर्टर के बीच फोन द्वारा कहा सुनी हो गई ।जिसमें ट्रांसपोर्टर द्वारा गल्ला व्यापारी को अप शब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी दे दी । इस मामले में पुलिस ने उक्त दोनों ट्रांसपोर्टरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी ।
इस मामले में बिंदकी मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति के अध्यक्ष शिवम गुप्ता ने बताया कि ट्रांसपोर्टर ने हमारे व्यापारी साथी सतीश कुमार गुप्ता को अपशब्द बोला तथा जान से मारने की धमकी दी है । इसलिए सतीश कुमार गुप्ता की ओर से उक्त दोनों ट्रांपोर्टरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया है ।