
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलगांव में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई । हादसे में युवक के गर्दन में चोट के निशान पाए गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई ।
जानकारी के अनुसार नरवल थाना क्षेत्र के बारादरी गांव निवासी राजाराम विश्वकर्मा का (21) वर्षीय बेटा अंशु विश्वकर्मा कुलगांव स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता था । रविवार दोपहर को महाराजपुर थाना क्षेत्र के कुलगांव में रेलवे पटरी किनारे संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया । हादसे में युवक की गर्दन कटी हुई पाई गई । ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिजनों को दी । मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । महाराजपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई ।