
फतेहपुर । थाना सुल्तानपुर घोष के अंतर्गत कस्बे के पाली क्लीनिक चौकी चौराहा के समीप नहर पटरी पर बाइक खड़ी कर शौच के लिए गये युवक की पल्सर बाइक चोर लेकर भाग गए । पीड़ित युवक कस्बे के एक पाली क्लीनिक में कार्यरत है ।
कौशांबी जनपद के थाना करारी के अंतर्गत सादिकपुर सेमरहा गांव के निवासी विजय भान सिंह पुत्र बुधराम ने थाना सुल्तानपुर घोष में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह विगत सुबह अपने घर से कस्बे में एक पाली-क्लिनिक में प्रैक्टिस के लिए आ रहा था । जहां रास्ते में थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही नहर पुलिया के पास उसे शौच जाने की जरूरत महसूस हुई तो उसने अपनी बाइक को नहर पटरी के किनारे खड़ी कर दी और इसके बाद वह खेत में जाकर शौच करने लगा तभी मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोर उसकी बाइक लेकर भाग गए ।
पीड़ित का कहना है कि बाइक की डिग्गी में उसका मोबाइल फोन भी रखा हुआ था । पीड़ित द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल सका ।
सुल्तानपुर घोस थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है । जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।