
फतेहपुर । विकास खंड मलवा के पहुर गाँव में गरीबदास कुटी मे आयोजित दंगल में पहलवानो ने दावपेच दिखाये । एक से बड़कर एक शानदार जबरजस्त कुश्ती देख दर्शक रोमांचित हो गए । जहाँ बाँदा,कानपुर,फतेहपुर,खजुहा आदि विभिन्न स्थानों से आये पहलवानों ने जोर अजमाइश में एक दूसरे पहलवानों को पटखनी दी । दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने फीता काटकर एवं पहलवानो के हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई ।
इस दौरान संचालन रामशरण सिंह ने किया । जहाँ मुख्य रूप से नीरज सिंह,आलोक गौड़,इंद्रपाल सिंह,बबली सिंह,निर्भय सिंह आदि लोग रहे ।