
फतेहपुर । जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के डारी बुजुर्ग गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण कार्य प्रगति पर है । जिसकी निर्माण सामग्री व पाइपों को गांव के ही जूनियर पाठ शाला में प्रधानाचार्य द्वारा दिए हुए एक कमरे में रखा गया था । पानी टँकी के निर्माण कर्मी जब सामग्री लेने के लिए कमरे पहुंचे तो वहां का ताला टूटा हुआ था और उनका सारा सामान अज्ञात चोर चोरी करके ले गए थे । उनके द्वारा घटना की सूचना तत्काल ग्राम प्रधान को दी गई । साथ ही जानकारी मिलने पर मौके पर 112 पीआरबी को बुलाया गया । पानी की टंकी के निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी दिलीप कुमार वर्मा द्वारा बकेवर थाने में शिकायत की गई है ।
वही इस मामले में बकेवर थाना अध्यक्ष कान्ती सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है । अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है ।