
फतेहपुर । जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल ने बताया कि ग्राम में ग्राम चौपाल (ग्राम की समस्या, गांव में समाधान) का आयोजन निम्नलिखित तिथियों में आयोजित किया जाएगा ।
दिन शुक्रवार 06 सितंबर 2024 को विकास खंड –देवमई के ग्राम क्रपालपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम पहाड़ीपुर में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 06 सितंबर 2024 को विकास खंड –खजुहा के ग्राम आलमगंज में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम रेवरी में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 06 सितंबर 2024 को विकास खंड –मलवा के ग्राम अभयपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम बड़ाहार में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 06 सितंबर 2024 को विकास खंड –अमौली के ग्राम रोटी में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम हसनपुर देवरी में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 06 सितंबर 2024 को विकास खंड –हसवां के ग्राम सराय मोहन में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम छिछनी में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 06 सितंबर 2024 को विकास खंड –भिटौरा के ग्राम चौहट्टा में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम पडरी में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 06 सितंबर 2024 को विकास खंड –असोथर के ग्राम जिवकरा में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम उमरपुर में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 06 सितंबर 2024 को विकास खंड –बहुआ के ग्राम करसवा में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम पहाड़पुर में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 06 सितंबर 2024 को विकास खंड–तेलियानी के ग्राम पनई इनायतपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम ठिठौरा में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 06 सितंबर 2024 को विकास खंड –ऐराया के ग्राम कोरका में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम निहालपुर में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 06 सितंबर 2024 को विकास खंड –हथगाम के ग्राम सियाड़ी में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम करमोन में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 06 सितंबर 2024 को विकास खंड –धाता के ग्राम कोट में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम सोनारी में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 06 सितंबर 2024 को विकास खंड –विजयीपुर के ग्राम उमरा में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम सोनेमऊ में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को विकास खंड –देवमई के ग्राम शादीपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम आलमपुर में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को विकास खंड –खजुहा के ग्राम सराय में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम हिम्मतपुर में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को विकास खंड –मलवा के ग्राम शिवराजपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम हिम्मतपुर में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को विकास खंड –अमौली के ग्राम मवई में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम चांदपुर में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को विकास खंड –हसवा के ग्राम दनियालपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम रसूलपुर वैसापुर में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को विकास खंड –भिटौरा के ग्राम केवई में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम सीर इब्राहिमपुर में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को विकास खंड –असोथर के ग्राम पैगंबरपुर बकरी में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम लौंगांव में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को विकास खंड –बहुआ के ग्राम कोरारी में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम सांखा में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को विकास खंड –तेलियानी के ग्राम सलेमाबाद में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम सराय साहिजादा में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को विकास खंड –ऐराया के ग्राम अमाव में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम सेमौरी में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को विकास खंड –हथगाम के ग्राम अलादातपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम चकभूनगापुर में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को विकास खंड –धाता के ग्राम किसनपुर चिरई में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम पहाड़ीपुर में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को विकास खंड–विजयीपुर के ग्राम सैदपुर भुरुही में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम भखरना में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को विकास खंड –देवमई के ग्राम कौडिया में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम खरौली में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को विकास खंड –खजुहा के ग्राम मंसूरपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम सिजौली में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को विकास खंड –मलवा के ग्राम डींग में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम रेवाड़ी खुर्द में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को विकास खंड –अमौली के ग्राम बीघनपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम बंथरा में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को विकास खंड –हसवां के ग्राम मुराव में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम मिचकी में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को विकास खंड –भिटौरा के ग्राम सेनपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम उन्नौर में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को विकास खंड –असोथर के ग्राम सिधांव में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम सेवरामऊ में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को विकास खंड –बहुआ के ग्राम बिझौली में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम पमरौली में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को विकास खंड –तेलियानी के ग्राम धारूपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम मोहम्मदपुर नेवादा में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को विकास खंड –ऐराया के ग्राम कस्बा सोहन में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम छीमी में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को विकास खंड –हथगाम के ग्राम अहिंदा में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम सलेमपुर में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को विकास खंड –धाता के ग्राम पुरमई में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम शिवदासपुर में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को विकास खंड –विजयीपुर के ग्राम नरौली में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम खासमऊ में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 27 सितंबर* 2024 को विकास खंड –देवमई के ग्राम कंशमीरीपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम कनशाही में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को विकास खंड –खजुहा के ग्राम रणमस्तपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम अमेना में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को विकास खंड –मलवा के ग्राम अलीपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम उमरगहना में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को विकास खंड –अमौली के ग्राम सरहनबुजुर्ग में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम अमौली में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को विकास खंड –हसवा के ग्राम सखियांव में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम सनगांव में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को विकास खंड –भिटौरा के ग्राम मकनपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम मिर्जापुर ता0जमरावा में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को विकास खंड –असोथर के ग्राम ऐझी में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम मुत्तौर में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को विकास खंड –बहुआ के ग्राम बनकटा में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम पैनाखुर्द में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को विकास खंड –तेलियानी के ग्राम कंशमीरीपुर बीबीहाट में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम अमौली में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को विकास खंड –ऐराया के ग्राम बहलोलपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम मोहम्मदपुर गौंती में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को विकास खंड –हथगाम के ग्राम मिर्जापुर में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम निजामुद्दीनपुर में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को विकास खंड –धाता के ग्राम मुबारकपुर गेरियां में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम सेमरी में अपराह्न 02 बजे से ।
दिन शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को विकास खंड –विजयीपुर के ग्राम पेरी में पूर्वाह्न 11 बजे से एवं ग्राम गाजीपुर में अपराह्न 02 बजे से आयोजित किया जाएगा ।
उक्त ब्लाकों के ग्रामों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा ।