
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार की रात को घर में सो रही किशोरी को पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया । किशोरी के शोर मचाने पर परिजनों की नींद खुल गई,तो आरोपित को मौके से पकड़ लिया । पीड़िता के परिजनों ने आरोपित युवक के घर शिकायत करने गए तो उल्टा आरोपित के पिता ने गाली-गलौज की इसके बाद पीड़िता के परिजन महाराजपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की पीडिता की तहरीर पर महाराजपुर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई ।
केस दर्ज कर, आरोपी को किया गिरफ्तार किया गया है । वहीं, महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया । मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।