
बिन्दकी/फतेहपुर । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिन्दकी में प्रथम उप राष्ट्रपति द्वितीय राष्ट्रपति तथा महान शिक्षाविद डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया । वंदना सत्र में कानपुर बांदा संभाग निरीक्षक शिवकरण तथा प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पार्चन किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए अमित ने सर्वपल्ली राधा कृष्णन के बारे में सूक्ष्म जानकारी दी ।
कक्षा 8B के यशराज ने कहा कि गुरुओं ने जीना सिखाया आगे बढ़ाना सिखाया जब मेरा एडमिशन हुआ तो सब अनजाने से लगते थे ।
कक्षा 8B की अंशिका ने कहा जीवन जितना बढ़ता है मां-बाप के प्यार से उतना ही शिक्षक के प्यार से महकता है गुरु के आशीर्वाद से ।
कक्षा 8A की अंजलि ने कहा कि जो कमी होकर मुंह न मोड़े ऐसे होते हैं टीचर गलती को सुधारे ऐसे होते हैं टीचर ।
कक्षा 8A की दृष्टि ने कहा कि ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं होता और गुरु से बड़ा कोई ज्ञानी नहीं होता ।
कक्षा 8A की अनामिका तिवारी ने कहा कि माता-पिता से ऊपर भी गुरु का स्थान है ।
अनुराधा 9A1 ने कहा कि शिक्षक दिवस समाज में शिक्षकों को सम्मानित करने का पर्व है ।
अंग्रेजी विषय के आचार्य तुषार ने कहा शिक्षक होना एक मिशन है । जो कक्षा के पाठ के साथ जीवन का पाठ भी पड़ता है । वह शिक्षक ही है जो अपने छात्र को फलते देखकर सदैव खुश होता है । वंदना सत्र में ही सभी कर्मचारियों तथा वाहन चालकों को भेंट देकर सम्मानित किया गया ।
वंदना के पश्चात सभी कक्षाओं में छात्र छात्राओं ने आचार्य के स्थान पर विभिन्न विषयों का शिक्षण किया तथा विभिन्न कक्षाओं में छात्र छात्राओं ने शिक्षक दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये । अंत में संभाग निरीक्षक शिवकरण,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक मिश्र,प्रबंधक डॉ० एस के मिश्रा,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्त,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्त तथा समाज सेवी लक्ष्मीचंद मोना ओमर ने विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराम सिंह सभी अध्यापक, अध्यापिका को भेंट देकर सम्मानित किया ।
अपने आशीर्वचन में विद्यालय के अध्यक्ष अशोक मिश्र ने शिक्षक शब्द का शाब्दिक अर्थ बताया उन्होंने कहा कि शिक्षक तीन शब्दों से मिलकर बना है । जिसमें पहला अक्षर शि का अर्थ है शिखर तक ले जाने वाला दूसरा अक्षर क्ष का अर्थ है । क्षमा करने वाला तीसरा अक्षर क जिसका अर्थ है कमी दूर करने वाला विद्यालय के प्रबंधक डॉ एसके मिश्रा ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने सभी पदाधिकारियो को विद्यालय आकर शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के संयोजक निहुल बाजपेई तथा शक्ति त्रिपाठी रही ।