
फतेहपुर । नगर के हजारीलाल फाटक में श्री गणेश महोत्सव का आज विधि-विधान से पूजन का कार्य पंडित गोरेलाल द्वारा किया गया । जिसमें जजमान बने ध्रुव गुप्ता पत्नी ऐश्वर्या गुप्ता ने गणेश जी की आरती की ।
इस अवसर पर मयंक सिंह,महेश सोनी, अजय सोनी, पिंटू सोनी, मनीष सोनी, मोनू सोनी, रोहन सोनी, आशीष सोनी, चंद्र प्रकाश गुप्ता, राकेश सोनी, सुजीत सोनी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
इसी प्रकार मलवा विकास खंड के दलाबला खेड़ा गांव में प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान गणेश का पंडाल सजाया गया है । गणेश चतुर्थी पर भगवान की भव्य आरती का आयोजन किया गया । विघ्नहर्ता की पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हुए । जहाँ पर ओम प्रकाश सिंह, टिंकू,रंजीत, मयंक चौहान,रेनू, प्रिशु, राम सिंह,वीरू सिंह आदि रहे ।
इसी क्रम में बकेवर कस्बे के विद्युत उपकेंद्र गणेश मूर्ति की स्थापना की गई । जहां पर कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति पंडाल की साज सज्जा कराकर स्थापना कराई गई । इस मौके पर टीजीटू बबलू यादव,अजीत,विकास यादव के साथ जय सिंह,विनोद चौहान,साजन ,गौरव आदि विद्युतकर्मी रहे ।