
फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर ओवर ब्रिज के नीचे घर सामान लेकर घर जा रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दिया । जहाँ टक्कर लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं ग्रामीणो ने पुलिस को फोन कर दिया । वहीं मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार टेक्सारी बुजुर्ग गाव निवासी दिनेश कुमार पासवान उम्र 48 वर्ष पुत्र हरक्षत पासवान मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट भरा करता था । जो शनिवार को घर का समान लेने बाजर गया था । घर वापसी जाते हुए सड़क के पार करते समय सामने से तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे दिनेश कुमार पासवान पूरी तरह से घायल हो गया था । जिससे इलाज के करवाने के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया था । जहा दिनेश की इलाज के दौरान मौत हो गई । वही मौत की खबर सुनकर पत्नी लक्ष्मी, माँ राजकुमारी, पुत्र शिवकुमार पुत्री काजल का रो रो कर बुरा हाल है ।
वहीं थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं । वही डंपर को थाने ले आया गया हैं ।