
फतेहपुर । नहर विभाग के सामने पटेल नगर स्थित नीरप्रिय नर्सरी का आज शुभारंभ हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ ।
संचालक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमारे यहां सभी प्रकार के गमले, फल-फूल एवं सजावट के पौधे उचित दर पर उपलब्ध है । उन्होंने फलदार वृक्ष में अमरूद, नींबू, करौंदा, आम, सेब, संतरा, जैसे पौधों के बारे में बताया कि बहुत ही अच्छी क्वालिटी के पौधे हैं इस अवसर पर पहले ग्राहक को पौधा देकर उसके रखरखाव के बारे में जानकारी दी ।
इस अवसर पर नीरज सिंह, प्रियंका पटेल, प्रकाशनी देवी, अनुराधा पटेल शालिनी पटेल, ओमवीर पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।