
कानपुर विकास खंड सरसौल के शिशुपुर नौगवां में सुश्रुत किलकारी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अजय प्रताप सिंह शामिल हुए । शिविर में आए मरीजों ने कहा कि जो मरीज चिकित्सालय में अपना इलाज करवाने के लिए असमर्थ है । ऐसे लोगों के लिए हर गांव-गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर मानव सेवा का कार्य कर रहे है । यहां शीशुपुर, रायपुर, नौगवां जैसे दूरदराज गांवों से आए मरीजाें की जांच की गई इसके बाद दवा का वितरण किया गया ।
शिविर में सौ मरीज लाभांवित, मरीजों को दी गई दवाइयां
इस शिविर में डॉ. मधुकर वशिष्ठ कहा कि पिछले कई वर्षों समिति द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । सुश्रुत हास्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों एवं टीपीए से सम्बंधित सभी आपरेशन निःशुल्क है ।
वहीं डॉ. यशोपूर्णाश्री एचसी ने बताया कि शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, त्वचा रोग, पेट संबंधित रोग, मिर्गी रोग, मौसमी बीमारियों, पायल्स तथा आंख, कान, गला, मुख संबंधित विभिन्न बीमारियों का जांच के बाद निःशुल्क दवाएं वितरित की गई ।
अजय प्रताप सिंह ने सुश्रुत किलकारी फाउंडेशन को मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया ।
इस मौके पर विजय द्विवेदी, आक्षेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।