
फ़तेहपुर । आज मंगलवार को थरियांव थाना क्षेत्र के भारतपुर गांव भोर पहर कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पार करते समय अज्ञात वाहन ने महिला को रौदते हुए भाग गया । जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार भारतपुर गांव निवासी माया देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी हरिप्रसाद भोर पहर खेत जाने के लिए नेशनल हाईवे पार कर रही थी । सड़क पार करते समय अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मरते हुए निकल गया । जिससे महिला के चीथड़े उड़ गए । हादसे की जानकारी सुबह स्थानी दुकानदारों को हुई तो तुरंत ग्रामीणों को सूचित किया । ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी । घटना स्थल पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । हादसा इतना भयावक था कि हाईवे कुछ समय के लिए बाधित रहा । मां की मौत के बाद घर के परिजनों का रो रो के हाल रहा ।
वही इस मामले में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अज्ञात वाहन कि खोज की जा रही है ।