
फतेहपुर । मतदेय स्थलों की सूची अब फतेहपुर जनपद की वेबसाइट पर भी देखी जा सकेगी ।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी सी० इन्दुमती ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा- 25 के अधीन मैनुअल आन पोलिंग स्टेशन अक्टूबर 2020 के अध्याय-3 के प्रस्तर 3.3 के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार जनपद में अवस्थित 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 238-जहानाबाद 239-बिन्दकी, 240-फतेहपुर, 241-अयाह शाह, 242-हुसैनगंज एवं 243-खागा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में विद्यमान मतदेय स्थलों की सूचियों का आलेख्य प्रकाशन सर्वसाधारण की जानकारी हेतु एतद्वारा समस्त मतदाता पंजीकरण केन्द्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी के कार्यालयों (तहसील) एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में कर दिया गया है । आलेख्य मतदेय स्थलों की सूचियां जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/ राज्यीय राजनैतिक दलों व सांसद/विधानसभा सदस्यों के संज्ञान हेतु उपलब्ध करायी जा रही है ।
मतदेय स्थलों की सूची जनपद की वेबसाइट https://fatehpur.nic.in पर भी उपलब्ध रहेगी ।
कल 11 सितम्बर 2024 को प्रकाशित आलेख्य मतदान स्थलों की सूचियों के संदर्भ में यदि कोई आपत्ति/सुझाव हो तो वह एक सप्ताह के अन्दर सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय (तहसील कार्यालय) में उपलब्ध करा सकते हैं ।