
फतेहपुर । आईटीआई की रिक्त सीटों में 15 सितम्बर तक आवेदन किया जा सकता है ।
जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उप्र लखनऊ के द्वारा चतुर्थ चरण के प्रवेश हेतु जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं निजी संस्थानों के रिक्त सीटों के सापेक्ष नवीन आवेदन कर्ताओं से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है ।
अभ्यर्थी परिषद कि वेबसाइट पर जाकर रिक्त सीटों के सापेक्ष आवेदन कर सकते है । आवेदन 15 सितम्बर 2024 मध्य रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी । प्रवेश पंजीकरण शुल्क सामान्य/पिछडा वर्ग हेतु 250/-रु० तथा अनसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु 150/रु० है एवं पूर्व पंजीकृत आवेदनकर्ता अभ्यर्थी भी नवीन विकल्प रिक्त सीटों के सापेक्ष भर सकते है ।