
नरवल/कानपुर । नरवल स्थित जिला प्रशिक्षण संस्थान में जनपद स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा के उद्बबोदन से हुआ । जिसमें उन्होंने कला क्राफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से कठिन विषयों को भी रोचक एवं सरल बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला । प्रतियोगिता में जनपद के समस्त विकास खण्डों के शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर टीएलएम का निर्माण प्रतिभागियों द्वारा डायट प्राचार्य,निर्णायक मंडल के सदस्य एवं डायट प्रवक्ताओं के समक्ष निर्धारित समय अवधि के अंदर किया गया । टीएलएम निर्माण के उपरांत प्रतिभागियों द्वारा इसका प्रस्तुतिकरण भी किया गया ।
निर्णायक मंडल की सदस्यों के रूप में डीबीएस कॉलेज कानपुर नगर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० ओम प्रकाश गुप्ता,असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव सिंह एवं असिस्टेंट प्रोफेसर शिवनारायण सिंह के साथी ही पैनल में डायट के प्रवक्ता भी उपस्थित रहे । इस प्रतियोगिता में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर से पांच शिक्षकों का चयन कर राज स्तर की प्रतियोगिता हेतु चुना गया । जिसमें प्राथमिक स्तर से भाषा में विभा सिंह प्राथमिक विद्यालय डंबर पूर्व,चौबेपुर, प्राथमिक स्तर से गणित विषय में गीता यादव प्राथमिक विद्यालय लालकीपुर घाटमपुर एवं उच्च प्राथमिक स्तर से गणित विषय में शिक्षिका यकृति कटियार उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौली,बिल्हौर,उच्चप्राथमिक स्तर से विज्ञान विषय में शिक्षिका सोनम भाटिया उच्च प्राथमिक विद्यालय बॉम्बी, सरसौल एवं उच्च प्राथमिक स्तर से सामाजिक विज्ञान विषय में शिक्षिका पूजा आहूजा कंपोजिट विद्यालय ठाकुर प्रसाद का पुरवा कल्याणपुर से विजेता रही ।
प्रतियोगिता में संयोजक के रूप में प्रवक्ता संगीता गौतम एवं प्रतियोगिता में संचालनकर्ता के रूप में प्रवक्ता डायट अजीजुर्रहमान, प्रवक्ता दीपिका पाठक एवं प्रवक्ता अब्दुल नदीम व अन्य ससहयोगी के रूप में उपस्थित रहे ।