फतेहपुर । जनपद के अल्पसंख्यक,ओबीसी व मछुआरा कांग्रेस के अन्तर्गत 26 जुलाई से जिन 10 बिन्दुओं पर कार्यक्रम आम जनता के बीच सामाजिक न्याय और भागीदारी को लेकर चलाया गया । उसमें चार ऐसे बिन्दु पर केन्द्र की सत्ता को झुकना पड़ा ।
जिला चेयरमैन ओबीसी कांग्रेस संदीप साहू ने कहा कि कांग्रेस का ओबीसी अल्पसंख्यक और मछुआरा बिरदारी का हर कार्यकर्ता राहुल बन चुका है । जिसके एक आहवान पर ही भारतीय जनता पार्टी ही नहीं उसकी वैचारिक सामानता की क्षेत्रीय दल,अपना दल, राजभर सुभासपा और निषाद पार्टी के पास जवाब नहीं है । तभी तो राज्य और केन्द्र की सत्ता में भागीदारी के बाद भी ओबीसी के किसी भी सम्वैधानिक अधिकार के लिए नहीं अपने निजी स्वार्थ के लिए सत्ता में बैठे हैं ।
अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाहुल हक़ व कांग्रेस जिला महासचिव चन्द्रप्रकाश लोधी ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा अब अपने मुंह मिया मिट्ठू बन रही है जब कि जनता सबकुछ समझ चुकी है । इसीलिए सामाजिक न्याय हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राहुल गाँधी को अपना नेता मान रही है ।
इस अवसर पर भूपेन्द्र वीर सिंह मौर्य,आलोक लोधी,जितेन्द्र प्रजापति ,सुमेरबाबू पासवान ने 69 हजार शिक्षक भर्ती के मामले में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा स्थगन करने की कार्रवाई को राज्य सरकार की हार मानी ।
इस न्याय के लिए कांग्रेस इन लोगों के बीच जाकर सम्वैधानिक लड़ाई के लिए जागरूक करेगी ।