
फतेहपुर । आज मंगलवार को नगर पालिका परिषद फतेहपुर का वर्ष 2024-25 का वित्तीय बजट सदन द्वारा पारित किया गया ।
बोर्ड की इस बैठक में की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष राज कुमार मौर्य द्वारा की गई । जिसमें बोर्ड के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ-साथ अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार,सहायक अभियंता सिविल,लेखाकार ,अवर अभियंता जलकर अधीक्षक,सफाई व खाद्य निरीक्षक व मार्ग प्रकाश निरीक्षक उपस्थित रहे । इस अवधि की निकाय की समस्त स्रोतों से प्राप्त आय के सापेक्ष धनराशि 2 करोड़ 79 लाख 69 हज़ार 500 रुपये अंतिम अवशेष रहा है ।
बजट में वेतन पेंशन व अन्य प्रशासनिक मदो में धनांक 38 करोड़ 58 लाख व विकास कार्य एवं मार्ग प्रकाश हेतु 18 करोड़ 88 लाख के साथ, जल कल विभाग व सफाई अनुभाग हेतु क्रयदारी, मरम्मत व विभिन्न मदो में धनांक 9 करोड़ 20 लाख 50 हज़ार की धनराशि का व्यय प्रावधानित है ।