
Bindki/Fatehpur । विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट का धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा । खंड विकास अधिकारी ने यूनियन की समस्याएं भी सुनी और समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया लेकिन यूनियन के लोग उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे और धरना प्रदर्शन जारी रखा ।
खजुहा कस्बे के ब्लॉक मुख्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक गुट का धरना प्रदर्शन सोमवार को जारी हुआ था । यह धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा । हालांकि खंड विकास अधिकारी रत्नाकर त्रिपाठी तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह उत्तम ने यूनियन के लोगों की समस्याएं सुनी । यूनियन के खजुहा ब्लॉक अध्यक्ष अंगद सिंह ने कहा कि यूनियन की मांग है कि नहर विभाग तथा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का कार्यालय बिंदकी तहसील मुख्यालय में खोला जाए और दोनों विभागों के अधिशासी अभियंता कार्यालय में बैठे भी तथा लोगों की समस्याएं सुनकर उनका हल करने का काम करें यह भी मांग की गई है कि पात्र लोगों को आवास शौचालय दिए जाएं जिन गांव क्षेत्र में अभी तक नाली खरंजा नहीं बना । वहां पर नाली खरंजा बनवाया जाए नालियों को साफ करवाने का काम किया जाए कहां गया थी जब तक मौके पर उच्च अधिकारी नहीं आएंगे । अनवरत रूप से धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।
इस मौके पर यूनियन के तहसील प्रचार मंत्री धर्मपाल सिंह के अलावा यूनियन के शिव प्रकाश रामाधार उदय सिंह मनीराम स्वामी दिन कृपा शंकर नंदलाल मुखिया नफीस राम अवतार सिया रानी देवी अनुसूया देवी चेतन मीरा देवी आदि तमाम लोग मौजूद रहे ।