
बकेवर/फतेहपुर । जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई बैठका के समीप निचली रामगंगा नहर में अनियंत्रित मोटरसाइकिल सहित सवार दो युवक जाकर गिर गए । जिसमें एक युवक बाल-बाल बच गया । जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 8 बजे एक मोटरसाइकिल में सवार रवी पुत्र रामसजीवन उम्र लगभग 28 वर्ष बहादुरपुर थाना गाजीपुर और अमर पाल पुत्र पूरनपाल देर रात जा रहे थे । तभी अचानक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल समेत दोनो सवार युवक नहर में जा गिरे । किसी तरह से अमरपाल नहर से निकल आया और साथी रवी नहर में लापता हो गया है । खबर लिखे जाने तक लापता युवक का पता नही चला है ।
सूचना पर पहुंची बकेवर पुलिस ने तत्काल नहर का पानी नहर विभाग के उच्चाधिकारियों से कम कराया लापता युवक की खोजबीन जारी है । नायब तहसीलदार प्रतिमा देवी और क्षेत्रीय लेखपाल अभय पटेल घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की क्षेत्रीय लोगों ने ।
आशंका जताई कि दूसरा युवक नहर में बह गया । लोगो की नहर के पास भीड़ लगी रही । नायब तहसील प्रतिमा दुबे,लेखपाल अभय पटेल और पुलिस प्रशासन लापता युवक की तलाश में जुट गए । नायब तहसीलदार के अनुसार नहर मे पानी ज्यादा होने से पानी को कम करवाया गया । बाइक तो मिल गयी पर युवक का पता नही चला तो प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है और टीम के पहुंचने पर लापता युवक के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा ।